गांव पूर्वी फतेहगढ़ में प्लॉट पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े दोनों घायल अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव पूर्वी फतेह गढ़ी निवासी करण सिंह पुत्र भजन लाल अमर सिंह पुत्र भजन लाल के प्लॉट पर गांव के ही नारायन सिंह पुत्र बाबू लाल ने कब्जा कर लिया जिस पर आज करण सिंह ने नारायन सिंह से प्लॉट से कब्जा हटाने के लिए कहा तभी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसमें करण सिंह और अमर सिंह दोनों घायल हो गए घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को कोतवाली लाकर डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़


Popular posts
अतरौली क्रिकेट स्कूल जूनियर ब्रिंग ने प्लेयर्स चॉइस एकेडमी को हराया अलीगढ़ अतरौली छर्रा रोड स्थित स्टेडियम पर आयोजित क्रिकेट सीरीज मैं आज रोमांचित मैच खेला गया अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल जूनियर विंग ने प्लेयर्स चॉइस क्रिकेट अकैडमी जूनियर को रोमांचित मैच में 2 रनों से हरा दिया मुख्य अतिथि भारतीय करणी सेना के प्रदेश प्रवक्ता ठा मनोज चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का शुभारंभ किया अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल जूनियर विंग ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमे निर्धारित 29 ओवर मै 120 रन बनाये जिसमे सर्व अधिक रन अरनव ने 24 , श्रीयांश ने 14 , सुमित ने 28 रन बनाये प्लेयर्स चौइस ने 7 ओवर मै 13 रन देकर 4 विकेट लिए हैट्रिक बनाई वासिफ ने और माधव ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए करते हुए प्लेयर्स चॉइस क्रिकेट एकैडमी की तरह से सोबित गौर ने 31 रन बनाये अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल की तरह से कृष्णा ने 3 विकेट लिए दीपान्शु ने 2 विकेट लिए, शिवम और सुमित ने 2,2 विकेट लिए। आज मैन ऑफ द मैच वासिफ रहे जिन्होंने 4 विकेट लिए। आज के मैच के चीफ गेस्ट ठाकुर मनोज चौहान, इक्तदार उल्ला खां उर्फ भैया जी, इस अवसर पर मौजूद कोच रिज़वान खान, मुजीब, वासिफ वारसी ,पिंकी गोड आदि मौजूद रहे। रिपोर्टर मनोज सिंह चौहान अतरौली अलीगढ़
Image
खैर तहसील में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि निकिता के हत्यारों को फांसी की सजा नहीं हुई तो करणी सेना लेगी कानून हाथ में। अलीगढ़ खैर तहसील में करणी सेना ने किया प्रदर्शन, निकिता के हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की। मांग पूरी नहीं हुई तो करणी सेना लेगी कानून हाथ में। करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ मुकेश सिहं रावल के नेतृत्व में करणी सेना के पदाधिकारियों ने पैदल प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन तहसील में खैर एसडीएम को देने पहुॅचे उनकी गैर मौजूदगी में ज्ञापन मालबाबू को सौंप दिया। डॉ मुकेश सिंह रावल ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि बल्लभगढ़ में लव जिहाद का शिकार हुई छात्रा निकिता तौमर के हत्यारों को फाँसी की सजा दी जाये और पीड़िता के परिवारीजनों को पांच करोड़ रूपये दिये जाएं। यदि निकिता के हत्यारों को फाँसी की सजा नही हुई तो करणी सेना सड़को पर उतर कर आन्दोलन करने को बाध्य होगी। और कानून अपने हाथ में लेकर आरोपियों को सजा देगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह चोहान, उपाध्यक्ष बृज राज सिंह चोहान, अवनीश राघव, सुमित चोधरी, हिमांशु शर्मा, कृष्ण कुमार, नौरतन सिंह आदि करणी सैना के कार्यकर्ता उपस्थित थे। रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़
Image
गभाना तहसील में जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक पार्टी के जिला महासचिव के नेतत्व मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राजा भैया व सरदार बल्लम भाई पटेल जी का जन्मदिन मनाया गया अलीगढ़ गभाना तहसील में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया व सरदार बल्लम भाई पटेल जी का जन्मदिन गभाना के सोमना मोड़ कार्यालय पर बड़ी सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया बल्लम भाई पटेल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने केक काटकर व फल मिठाईयां बांटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष व बल्लम भाई पटेल जी का जन्मदिन मनाया इस दौरान जन सत्तादल लोकतान्त्रिक के युवा के जिलाध्यक्ष तरुण प्रताप सिंह ने जिला महासचिव रजत ठाकुर को बनाया और बरौली उपाध्यक्ष सोमवीर ठाकुर को बनाया साथ ही तरुण प्रताप सिंह ने कहा कि राजा भैया का अपना पूरा जीवन संघर्ष में रहा है कई सरकारें आई और उन्होंने राजा भैया का साथ लेकर आगे बढ़ी जब कभी भी राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा जनता के हितों की बात की गई तो सरकारों ने उनकी उपेक्षा की इन्हीं सब बातों से क्षुब्द होकर राजा भैया द्वारा जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी का गठन किया गया जिसके द्वारा आम जन की आवाज सत्ता के कानों तक पहुंचानी है साथ ही जिला महासचिव रजत ठाकुर ने कहा कि राजा भैया द्वारा गठित पार्टी आगामी 2022 का चुनाव पूरे प्रदेश में लड़ेगी साथ ही आने वाला वक्त राजा भैया का होगा जिसके द्वारा गरीब अल्पसंख्यकों के आंखों की रक्षा की जाएगी युवाओं में भविष्य का मुख्य मंत्री राजा भैया में दिखता है उन्होंने समस्त अल्पसंख्यक समाज के लोगों से बड़ी से बड़ी संख्या मैं पार्टी से जुड़ने का आव्हान किया | इसमे उपस्थित महानगर अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, कोल विधानसभा प्रभारी आलोक यादव, जिला उपाध्यक्ष कौशल सिंह, अर्जुन यादव जिला महासचिव रजत ठाकुर, सुमित ठाकुर, छर्रा विधानसभा उपाध्यक्ष सचिन प्रताप सिंह,अंकित ठाकुर, कालू ठाकुर, बरौली बिधानसभा उपाध्यक्ष सोमवीर ठाकुर, आकाश ठाकुर उर्फ़ पन्गा ठाकुर, गोपाल कुमार, सुनील कुमार, आदि मौजूद रहे | रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़
Image
खैर गौमत में घर के बाहर से अज्ञात चोर बाइक चोरी कर हुए फरार, पीड़ित ने सोफा चैकी में दी तहरीर, अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव गौमत निवासी भगवान स्वरूप गौमत चैराहे पर विल्डिंग मेटेरियल की दुकान चलाता है वह शनिवार देर शाम घर गया और बाइक घर के बाहर चबूतरे पर खड़ी कर खाना खाने के लिए घर के अन्दर चला गया। खाना खाने के बाद भगवान स्वरूप बाहर आया तो देखा उसकी बाइक गायब थी, काफी इधर उधर तलाश किया नहीं मिलने पर उसने तुरन्त 112 पर काॅल कर पुलिस को सूचना दी। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सोफा चैकी पर तहरीर दे दी है। पुलिस जांच में जुटी है। रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़
Image
जीव एकता फाउंडेशन के कार्यालय में आज सक्रिय तोर पर भविष्य में होने वाले कार्यक्रम पर अहम भूमिका को किस प्रकार से किया जायेगा जिसमें सभी कार्ये सदस्यों द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, खेल प्रतियोगिता व स्वरोजगार योजनाओं पर चर्चा की किस प्रकार से सभी मिल कर गॉव गॉव जाकर सभी को जागरूकता अभियान से सभी को जागरूक कर सके इस कार्यकारिणी बैठक अंतः में जीव एकता फाउंडेशन के महासचिव संजय कुमार जी ने जेवर न्यूज़ के फाउंडर चंचल कुमार शर्मा जी को गौ माता की शिल्पशिला देकर सम्मान किया तथा साथ ही मीडिया नई सुबह के फाउंडर हमवीर सिंह जी को प्रोजेक्ट हेड एस. के.सिंह द्वारा सम्मानित किया गया l अन्य कार्यकारिणी सदस्यों जो की मीटिंग में उपस्थित है समन्वयक धर्मेंद्र शर्मा , समाजसेवी अभिषेक चौधरी तथा सुधीर कुमार उपस्थित हैl
Image